नई दिल्लीः- महामारी कोरोना वायरस की कहर अभी थमा भी नहीं कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक बड़ी त्रासदी हो गई।निगम ने एक ट्वीट में कहा कि गोपालपत्तनम में एलजी पॉलिमर्स से गैस का रिसाव हुआ है। विशाखापट्टनम में वीरवार तड़के एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हो जाने के कारण एक बच्चे समेत करीब 8 लोगों की मौत हो गई।इन स्थानों के आसपास रहने वाले लोगों से आग्रह है कि वे सुरक्षा एहतियात बरतते हुए घरों से बाहर नहीं निकलें। निगम ने कहा कि अपनी नाक और मुंह को ढकने के लिए कृपया गीले कपड़े का मास्क की तरह इस्तेमाल करें। अधिकारियों ने पानी का छिड़काव करके गैस रिसाव के प्रभाव को कम किया।


Jalandhar News






































