मुंबई :- मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल तक भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। जेल में बंद कैदियों सहित पुलिसकर्मियों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, यहां पर अभी तक 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। हालांकि ज्यादातर मामले कैदियों के बताए जा रहे हैं, कुछ की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। यानी संक्रमण के मामले बढ़ भी सकते हैं। जेल प्रशासन ने 150 से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें कैदी और जेल के अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। इस जेल में इस समय 2000 से ज्यादा कैदी रह रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऑर्थर रोड जेल में आम कैदियों के साथ अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई अपराधी भी रहते हैं। मुंबई के थाने में 12 पुलिस अधिकारियों सहित 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।
Jalandhar News






































