जालंधर– देहात पुलिस ने गश्त दौरान ट्रक में दो व्यक्तियों को काबू किया है। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि सीआईए देहाती के प्रभारी इंस्पेक्टर शिव कुमार, एस.आई पंकज कुमार पुलिस पार्टी सहित कर्फ्यू के आदेशों की पालना करवाने संबंधी गश्त पर थे। पुलिस पार्टी ने अड्डा बिधिपुर थाना मकसूदां के पास एक ट्रक को रोका गया।यह ट्रक गुड़ लेकर जा रहा था जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे। आरोपियों पहचान लखबीर सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी थाना दौरांगल जिला गुरदासपुर और अंग्रेज सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी ढगारिया थाना बिलशंदा जिला यूपी के तौर पर बताई जा रही है। पुलिस पार्टी ने जब काबू किए गए दो लोगों की तलाशी ली तो उनकी कमर पर एक बेल्ट बंधी हुई है इसमें आरोपी अफीम छुपाकर लेकर आ रहे थे जब ट्रक की पूरी तरह तलाशी ली गई तो ट्रक के डैशबोर्ड से अफीम बरामद हुई और ट्रक की स्टेपनी से भी अफीम बरामद हुई जब उसका वजन किया गया तो अफीम की मात्रा 18 किलो के करीब मापी गई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ की जा रही है कि वह अफीम की सप्लाई कहां से लेकर आए है।


Jalandhar News






































