जालंधर(विनोद बिंटा)-कपूरथला रोड मैरीटोरियस स्कूल में क्वारेंटाइन किए गए श्रद्धालुओँ में से तीन महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनकी पहचान हरजिंदर कौर पत्नी महिंदर सिंह, अमनदीप कौर पुत्री महिंदर सिंह, परमिंदर कौर पुत्री अमर सिंह के तौर पर बताई गई है। इन तीनो को जब सेहत विभाग की टीम इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाने के लिए आई तो एक महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया कि वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल नही जाएगी। हंगामे को देखते हुए ए.सी.पी वैस्ट वरजिंदर सिंह, थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी कमलजीत सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचेे।
Jalandhar News






































