जालंधर (हरबंस जॉनी) महानगर में कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण हर रोज मरीजों की गिनती बढ़ती जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी लोग ना तो कर्फ्यू की पालना कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंस की पालना कर रहे हैं आज वार्ड नंबर 41 कांशी नगर में सरकारी राशन की पर्चियां बनाने को लेकर लोगों की भीड़ जुट गई पर्चियां बांटते समय ना तो किसी ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा लोगों को तो सिर्फ राशन लेना है इसमें चाहे कुछ भी हो जाए पर्चियां बांटते समय ना तो डिपो होल्डर ने यह भी नहीं सोचा कि पर्चियां बनवाने और बांटते समय उन्हें किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए और ना ही इस इलाके में पार्षद अनीता रानी ,पार्षद पति प्रभु दयाल ने भी अपनी ड्यूटी नहीं समझी लोग खुलेआम कर्फ्यू और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि लोगों की भीड़ पर्चियां लेने को लेकर किस तरह जुटी है प्रशासन को चाहिए कि इस तरफ ध्यान दें अगर इन लोगों में किसी एक को भी कोरोना वायरस हुआ हो तो फिर इस इलाके का क्या हाल हो
Jalandhar News






































