जालंधर जालंधर(विनोद बिंटा)- लॉक डाउन और कर्फ्यू के दौरान खाने-पीने जिन चीजों का धाम बढ़ने चाहिए था वह फिर भी कंट्रोल रेट पर आम जनता को मिल रही है शराब के साथ साथ बीड़ी सिगरेट और तंबाकू के इलावा शिखर के दामों 3 गुना बढ़ावा आया है 5रुपए का बिकने वाला शिखर आजकल ₹14 रुपए का दुकानों में बिक रहा है बीड़ी सिगरेट के साथ-साथ तंबाकू और शिखर पर भी काला बाजारी हो रही है जिन लोगों ने अपने गोदामों में यह सभी चीजें स्टोर करके रखी हुई थी वह लोग इस सम्मान को बेचकर चांदी कूट रहे हैं शिखर खाने के शौकीन लोगों ने बताया कि उन्हें अब बहारों में 5 रुपए में बिकने वाला शिखर अब उन्हें 14 रुपए में मिल रहा है वही सिगरेट और बीड़ी तंबाकू के दामों में भी तेजी आई है और इस सम्मान का धंधा करने वाले लोग चांदी कूट रहे हैं प्रशासन को चाहिए कि इस तरफ ध्यान दिया जाए
Jalandhar News






































