जालंधर (विनोद बिंटा)- बस्ती दानिशमंदा कटरा मोहल्ले में परेशानी के चलते एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान जोगिंदर पाल पुत्र खजान चंद के तौर पर बताई गई है। इस बारे थाना 5 की पुलिस को सुचित किया गया। मौके पर पहुंच कर जांच कर रही थी। थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर धारा 174 के तहत कार्रवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। उधर मृतक की बहन सुदेश रानी का आरोप है कि उसकी भाभी कुछ दिन पहले भाई से लड़ाई झगड़ा करके अपने मायके चली गई है। उसके भाइयों ने भी जोगिंदर पाल से मारपीट की।