जालंधर-जालंधर केंद्र सरकार और पंजाब सरकार ने लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब का धंधा करने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश जारी किया है। थाना बिलगा की पुलिस ने 73950 लीटर लहन और लहन तैयार करने वाला सामान बरामद किया है वही थाना फिल्लौर की वहीं थाना मेहतपुर की पुलिस ने चेताली 100 किलो लहन 124 बोतल अवैध शराब 12 बोतल देसी शराब, अन्य सामान सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह थाना शाहकोट की पुलिस ने 3000 लीटर वाहन बरामद की है।
Jalandhar News






































