दोराहाः– दोराहा में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। शहर में कोरोना वायरस के 3 और नज़दीकी गांव कद्दों में एक और नए मामलो की पुष्टि हुई है। जानकारी देते पायल के सीनियर मैडीकल अफ़सर डा.एच सेखों ने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से प्राप्त हुई 11 पैंडिंग रिपोर्टों में से एक बच्चे सहित 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह लोग लुधियाना की टायर फैक्ट्री में काम करते मुलाजिम के पारिवारिक मैंबर ही हैं, जो पहले से ही टायर फैक्ट्री के मैनेजर कोविड 19 पॉजिटिव के संपर्क में आने के कारण संक्रमित आ चुके हैं। डा. एच सेखों ने बताया कि संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का सेहत विभाग की टीमें से तरफ से पता लगाया जा रहा है और 20 के करीब लोगों को उनके घरों में ही क्वारंटाइन किया जा चुका है।
Jalandhar News






































