नई दिल्लीः-चीन से शुरू हुई इस महामारी का पहला मरीज भारत में 30 जनवरी को केरल में सामने आया था। महज 109 दिन में यह आंकड़ा एक लाख पार पहुंच गया। खास बात यह है कि पहले 10 हजार मामले आने में जहां 74 दिन का समय लगा था, वहीं 90 हजार से एक लाख पर पहुंचने में सिर्फ दो दिन लगे।देश में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। पहले जहां देश में कोरोना के दस हजार मामले 74 दिन में आए थे वहीं पिछले दो दिनों में दस हजार मामले सामने आ गए हैं। 17-18 मई के बीच 10 हजार नए केस सामने आए जिससे देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार चली गई है।