अमृतसरः– कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। नवांशहर के बंगा क्षेत्र में जहां अमृतसर से संबंधित 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वही आदर्श नगर कम्युनिटी से एक और मामला सामने आया है। जिले में अब मरीजों का आंकड़ा 308 हो गया है, जिनमें से 4 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 296 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार अजनाला के गांव खेड़ा कला तथा मानावाला के रहने वाले दोनों मरीज किसी परिवारिक कार्य के कारण बंगा गए हुए थे। सेहत विभाग द्वारा दोनों मरीजों की टेस्टिंग करवाने पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा आदर्श नगर में रहने वाला मरीज खांसी जुकाम की शिकायत को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा था जिसके बाद उसकी टेस्टिंग में वह संक्रमित पाया गया है।
Jalandhar News






































