भोपाल :- मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के मंडीदीप में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंडीदीप के सतलापुर में एक नवविवाहिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मिली जानकारी के अनुसार तबियत खराब होने के कारण लड़की ने शादी के तीन दिन पहले कोरोना टैस्ट करवाया था। शादी के बाद वह ससुराल आ गई और दो दिन बाद दुल्हन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसकी खबर लगते ही ससुराल में हड़कंप मच गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नवविवाहिता को भोपाल एम्स भेजा गया हैॆ। वहीं नवविवाहिता के परिवार सहित 32 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।