जालंधर — फुटबाल चौक के नजदीक अरमान अस्पताल में कम्प्रैशर ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में ए.सी रिपेयर करने आए मकैनिक एसी में गैस भर रहे थे तो इसी दौरान कम्प्रैशर फट गया और एयर कम्प्रैशर फटने से जोरदार धमाका हुआ।जानकारी के अनुसार अस्पताल में एसी रिपेयर करने के लिए दो मकैनिक नरेश कुमार, संकेत सिंह दोनों निवासी अवतार नगर आए थे। जैसे ही वह एसी के कंप्रेसर में गैस भरने लगे तो अचानक धमाका हो गया। जिसके कारण दोनों घायल हो गए इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
Jalandhar News






































