जालंधर(विनोद बिंटा)- थाना पांच की पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसकी पहचान दलजीत सिंह उर्फ लाडी निवासी उजाला नगर के तौर पर बताई गई है नाबालिग ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह उजाला नगर बिजली दफ्तर के निकट क्वार्टरों में किराए के मकान मे अपने रिश्तेदारों के साथ रहती है इसी दौरान लाडी उन क्वाट्रो में आना जाना था वह उस पर बुरी नजर रखता था पुलिस ने लाडी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है जैसे ही लाडी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ वह घर से फरार हो गया गौरतलब है कि लाडी के खिलाफ कुछ दिन पहले 3 महिलाओं सहित नाबालिग ने थाने में पेश होकर शिकायत दर्ज करवाई थी महिलाओं का आरोप था कि वे उन्हें रुपए और डरा धमका कर उनसे गलत काम करवाना चाहता था उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाडी का प्रॉपर्टी कारोबार है वह इस धंधे के साथ साथ केयरटेकर और बिल्डिंग की ठेकेदारी भी करता है
Jalandhar News






































