जालंधर(विनोद बिंटा)- बस्ती शेख अड्डे पर मोहल्ला निवासियों और दुकानदारों ने पुलिस का विरोध किया जिसके चलते हैं खालसा बर्गर का मालिक बर्गर धरना प्रदर्शन पर बैठ गया और जिसके चलते हैं पुलिस के बीच मोहल्ला निवासियों और दुकानदारों की बहस बाजी होगी मोहल्ला निवासियों का आरोप था कि पुलिस बिना वजह चालान काट रही है उधर दुकानदारों का कहना था कि उन्हें दुकान खोलने नहीं दी जा रही मामला भड़क गया खालसा बर्गर का मालिक इस बात पर अड़ गया कि उन्हें तो यहां से डीसी ही उठाएंगे थाना पांच के प्रभारी रविंदर कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने मोहल्ला निवासियों को समझाया कि पुलिस उनके हक में ही है और उनकी सुरक्षा के लिए ही सब कुछ किया जा रहा है उधर खालसा बर्गर के मालिक के साथ तीखी बहस बाजी के साथ विरोध खत्म हुआ और मोहल्ला निवासियों ने बस्ती शेख अड्डे पर भगवान वाल्मीकि मंदिर में पुलिस टीम को अपने साथ बिठाया और ठंडे जल का इंतजाम किया और उन्होंने अपना पक्ष थाना प्रभारी के आगे रखा थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस की वजह से किसी को भी किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आएगी उधर खालसा बर्गर मालिक को भी समझा दिया गया कि वह कानून को मध्य नजर रखते हुए अपनी दुकानें खोलें इसी के साथ यह मामला शांत हुआ और सभी दुकानदार और मोहल्ला निवासी शांत हो गए
Jalandhar News






































