(चंडीगढ़)-हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 181 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6149 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 64 लोगों की मौत हो चुकी है और 2271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले भी बढ़ कर 3814 तक पहुंच गए हैं। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरूग्राम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। गुरूग्राम से आज कारोना के 78 नए मामले आए। राज्य में अब तक 85840 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया। जिनमें से 51339 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 34501 निगरानी में हैं। राज्य में अब तक 165230 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 153264 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 6149 पॉजिटिव पाये गए हैं। कुल 6149 पॉजिटिव मरीजों में से 2271 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब 3814 हैं।