सोनीपतः-हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर सामने आई है। वहां पर रहती शिवानी नामक टिक-टाक स्टार शिवानी की उसे एकतरफा प्यार करने वाले एक युवक ने हत्या कर दी थी। शिवानी की उसके ब्युटी पारलर में हत्या कर दी गई थी। प्रारभिंक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि शुक्रवार उसने शिवानी की गला दबा कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद वह शिवानी की लाश बाक्स बेड में छिपा कर फरार हो गया था। शिवानी के एक मित्र लडक़े नें ब्युटी पारलर में से बदबू आने पर देखा तो अंदर शिवानी की लाश मिली।आज पुलिस ने उसकी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आरिफ मोहममद को कल मंगलवार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करेगी। जिसके बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड के बारे में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।