फगवाड़ा:– फगवाड़ा के गांव खेड़ा में शनिवार को मायके घर आई साली की जीजा ने हत्या कर दी। कत्ल के बाद उसने खुद भी जान दे दी। मृतकों की पहचान प्रवीण (32) पत्नी नारंग निवासी जंडियाली और बोधराज (40) निवासी जेठुमाजरा नवांशहर के रूप में हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक प्रवीण कुमारी मायके घर आई हुई थी। जीजा उससे फोन पर बात करना चाहता था, लेकिन वह बात नही कर रही थी। ऐसे में जीजा फगवाड़ा में ससुराल घर आया और वह साली को अलग कमरे में ले गया और वहां उसकी हत्या कर दी। उसके कुछ देर बाद उसने फंदा लगाकर खुद भी खुदकुशी कर ली। थाना सतनामपुरा की एसएचओ उषा रानी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल हत्याकांड के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।