जालंधर(विनोद बिंटा) – पंजाब सरकार ने प्रॉपर्टी का कारोबार करने वालों के लिए एक नई पॉलसी तैयार की है। जिसमें प्रॉपर्टी का कारोबार करने वालों के लिए अच्छे संकेत है। अब प्रॉपर्टी कारोबारियों को डरने की जरुरत नही है। नई पॉलसी के तहत वह सरकार के खजाने में रुपए जमा करवाकर अपना कारोबार बेधड़क कर सकेंगे। सीनियर कांग्रेस नेता मेजर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की और से एक नई पॉलसी जारी की गई है। जिसमें प्रापर्टी का कारोबार करने वाले लोगों ने शहर में जो कालोनियां काटी है और जिन लोगों ने सरकार केखजाने में 10 प्रतिशत रुपए जमा करवाए है। वह पॉलसी के तहत शेष राशि भी खजाने में जमा करवा कर अपने डर से निजात पा सकते है। रुपए जमा होने के बाद कालोनियां रैगुलर हो जाएंगी और जिन कारोबारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उससे भी उनको छुटकारा मिल जाएगा। मेजर सिंह ने यह भी कहा कि ब्लैकमेलरों को जो यह पॉलसी आई है। उसके तहत उनको एक बड़ा झटका लगेगा। शहर में कुछ ऐसे ब्लैकमेलर भी है जिन्होंने आर.टी.आई डालने का डर देकर लोगों से लाखों रुपए वसूले है। इस पॉलसी की वजह से ब्लैकमैलरों से भी निजात पाई जाएगी।