नई दिल्ली : भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। चंचल कई दिनों से फेफड़ों में शिकायत के चलते दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में दाखिल थे। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि चंचल ने माता रानी की हजारों भेटें गाई हैं, जिसके चलते वह हिंदु समाज के बहुत बड़े चेहरे थे। उन्होंने बालीवुड में भी कई गीत गाए, जिसको लेकर उन्हें पुरुस्कार भी मिल चुके हैं। उनके निधन पर हिंदु समाज के लोगों को गहरा सदमा लगा है।