जालंधर(विनोद बिंटा)- कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने 32वां नैश्नल रोड सैफ्टी माह सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम के चलते आज भी रहा जारी। जिसकी शुरुआत श्री राम चौंक से शुरु की गई। इस मौके पर डीसीपी ट्रैफिक पुलिस नरेश डोगरा, एडीसीपी गगनेश शर्मा, ए.सी.पी ट्रैफिक हरविदंर सिंह ने हरि झंडी देकर इस मुहिम की शुरुआत की। यह रैली पी.एन बी. चौंक, ज्योति चौंक, नकोदर चौंक, गुरु नानक मिशन चौंक, बी.एम.सी चौंक, बस स्टैंड, बी.एस.एफ चौंक, लाडोवाली रोड, कचहरी चौंक से होती हुई ट्रैफिक दफ्तर पुलिस लाइन रोड स्थित खत्म हुई। इस रैली दौरान दो पहिया वाहनों की पिछली सीट पर बैठे सवार ने हाथों में ट्रैफिक नियमों के स्लोगन और तख्तियां पकड़ी हुई थी। इस मौके पर इंस्पैक्टर रमेश लाल, इंस्पैक्टर सुखजिंदर सिंह, इंस्पैक्टर सुकंदया देवी, ए.एस.आई शमशेर सिंह, सब इंस्पैक्टर सुखमन प्रीत सिंह, ए.एसआई नरिंदर जीत सिंह, ए.एसआई रमेश कुमार, ट्रैफिक मार्शल हरिंदर पाल सिंह, प्रधान पुलिस लाइन क्लब जालंधर, रॉटरी क्लब जालंधर प्रभ पाल सिंह पन्नु व अन्य शामिल थे।