जालंधरः- जालंधर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में चाहे कुछ कमी आई है लेकिन मौतों का सिलसिला लगातार जारी है और सभी की चिंताए बढ़ा रहा है।शहर में शुक्रवार का कोरोना सम्बन्धी आंकड़ा सामने आ चुका है जो कि खासा परेशान करने वाला है, जहां आज नए 32 मरीज सामने आए है। जिसमे से 28 जिले से सम्बंधित है और 4 जिले से बाहर के है। 2 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।