नई दिल्ली: देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला और इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्ती दिल्ली में घुस कर उत्पात मचाया। प्रदर्शनकारी किसानों के उपद्रव को देखते हुए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है। इसके अलावा मुकबरा चौक, नांगलोई समेत दिल्ली के कई हिस्सों में आज रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा कर्मियों ने किसानों को समझाने की कोशिश भी की और कहा कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के खत्म होने के बाद उन्हें दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने की अनुमति दी गई है। अधिकारी ने कहा कि लेकिन किसानों के कुछ समूह माने नहीं और पुलिस पर हमला करके दिल्ली में घुस गए। किसानों के किए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए। दिल्ली के मुकरबा चौक पर लगाए गए बैरिकेड और सीमेंट के अवरोधकों को ट्रैक्टरों से तोड़ने की कोशिश कर रहे किसानों पर को पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने पड़े। वहीं किसानों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की।