जालंधर- दलबीरा गैंग के पेशेवर कारिंदा गुरविंदर सिंह गिंदा को थाना 5 की पुलिस ने पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ होशियारपुर जालंधर के अलग अलग थानों में आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज है। प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी वैस्ट पलविदंर सिंह ने बताया कि थाना पांच के प्रभारी रविंदर के पास मुखबीर की सूचना आई थी कि सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बस्ती शेख के निकट अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला दलवीरा गैंग का पेेशेवर सदस्य गुरविंदर सिहं उर्फ गिंदा मल्ल निवासी दशमेश नगर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए खड़ा है। ऐसे में पुलिस टीम नाकाबंदी करें तो वह पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है। इसी बिनाह पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी करते हुए आरोपी की घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया। वही आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक 32 बोर का पिस्तौल तथा 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि यह रिबॉल्वर उसने गिरधारी लाल चावला निवासी जालंधर विहार जो कि सरिया कारोबारी है कि दुकान से साल 2018 को चुराया था। इसके इलावा आरोपी ने यह भी बोला कि वह दलबीर सिहं उर्फ दलवीरा गैंग से जुड़ा है और उसके खिलाफ थाना भार्गव कैंप में एक डैकती और असला एक्ट के तहत मामला दर्ज है, होशियारपुर के मॉडल टाउन थाना में हत्या के प्रयास तथा साजिश रचने के तहत मामला दर्ज, जालंधर के थाना लांबडा में असला एक्ट, थाना दो में एनडीपीएस एक्ट, भार्गव कैंप में लूटपाट, थाना भार्गव कैंप में लूटपाट, नशा तस्करी, जाली दस्तावेज और साजिश रचने की धाराओं के तहत आधा दर्जन मामले दर्ज है।आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि रिमांड के दौरान इसकी निशानदेही पर और भी कई लूटपाट व छीना झपटी की वारदातों से पर्दा उठने की संभावना है।