जालंधर(विनोद बिंटा)- देर रात साढे 11 बजे के करीब वार्ड नंबर 43 लसूड़ी मोहल्ला में उस समय हंगामा हो गया। जब घर से भागी नाबालिगा की लुकेशन पर महिला सब-इंस्पैक्टर और उसकी टीम नाबालिगा को ढूंढते हुए वहां पहुंची। वहीं पार्षदपति ने हंगामा करते हुए पुलिस टीम को इतनी खरी-खोटी सुनाते हुए लेडिज़ पुलिस की वर्दी पर हाथ डालते हुए उन्हें पब्लिक के बीच अपनी राजनीतिक ताकत दिखाते हुए बंधक बना दिया और उन्हें धमकी देते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली।जैसे ही डयूटी पर तैनात थाना प्रभारी रविंदर कुमार को भनक लगी तो वह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और उन्हें पार्षदपति और उनके समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। सब-इंस्पैक्टर लेडिज़ महिला की हालत इतनी नाजुक बनी हुई थी कि थाना प्रभारी ने पानी पिलाने के लिए पब्लिक के बीच से निकाल कर ले जाना पड़ा। जैसे ही पार्षदपति के घर महिला सब इंस्पैक्टर को ले जाया गया तो उनके परिवार वालों को भी उन्हें सामना करना पड़ा। इस बारे थाना प्रभारी ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए महिला सब इंस्पैक्टर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए ले जाया गया। राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त होने के कारण वैस्ट डिविजन में लॉ-आर्डर की धज्जियां खुलेआम उड़ती हुई नजर आ रही है।