जालंधर- थाना नंबर 1 के अंतर्गत पड़ते सिटी इंस्टीट्यूट मकसूदां गेट के निकट स्थित एक निर्माणाधीन कोठी में दो मजदूरों की बेरहमी से हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना नंबर 1 के थाना प्रभारी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है मृतक की पहचान कोमल घोसी पुत्र हलकाई घोसी निवासी राजनगर नंदूरा गांव मध्य प्रदेश दूसरे मृतक की पहचान रामस्वरूप पुत्र सकोडी निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है दोनों मृतकों के सिर पर गहरे चोट के निशान थे और पूरा शरीर खून से लथपथ थे, आवारा कुत्ते मृतकों के शव को नोच कर खा रहे थे। फिंगरप्रिंट टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह दोनों मजदूर कई वर्षों से पंजाब में रह रहे थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।