चंडीगढ़ः पंजाब में एक बार फिर से कोरोना महामारी अपने पांव पसार रही है। लगातार कोरोना के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पंजाब और महाराष्ट्र में उच्च स्तरीय टीमें भेजी गई हैं। इसी दौरान केंद्र ने कोरोना के बढ़ते केसों वाले राज्यों में टैस्ट ट्रैक ट्रीट रणनिति को जारी रख्ते हुए पहल के आधार पर लोगों का कोरोना टीकाकरण तेज करने के लिए कहा गया है। इस बारे मेंं केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संबंधी निगरानी, कंट्रोल और रोकथाम व अन्य उपाय करने के लिए ये टीमें राज्य स्तर पर विभागों की मदद के लिे तैनात की गई हैं। ये टीमें हॉटस्पाट वाले क्षेत्रों का दौरान करके कोरोना महामारी के बढ़ रहे मामलों के कारणों का पता लगाएंगी।