नई दिल्ली- भारतीय रेलवे ने होली पर यात्रियों को तोहफा देते हुए आज से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल से इंदौर, जयपुर, पुरी सहित कई जगहों के लिए नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। वहीं इसकी जानकारी पश्चिमी रेलवे के ट्विटर हैंडल पर दी गई है। पश्चिमी रेलवे ने ट्विटर पर लिखा है कि ट्रेन नंबर 09371, जो कि इंदौर से पुरी जाएगी, इसके लिए 18 मार्च से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। साथ ही ट्रेन नंबर 09227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 18 मार्च से शुरू हो गया है। ये ट्रेनें सप्ताह में 2 दिन गुरुवार और शनिवार को चलेगी और मुंबई सेंट्रल से उज्जैन के रास्ते इंदौर पहुंचेंगी।