अमृतसर : मोबाइल पर बच्चे को गेम खेलने से रोकना परिवार को भारी पड़ गया। मां ने बच्चे को गेम खेलने से रोका तो उसने आत्महत्या कर ली। एसएचओ थाना बी डिवीजन गुरविंदर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। एनआरआई सराय में रहने वाले मोहन लाल की पत्नी ने बताया कि रात को सुमित उनके साथ सोया था। सुबह जब उठे तो देखा कि उसने साथ वाले कमरे में पंखे के साथ फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सुमित मोबाइल पर गेम खेलता था। परिवार उसे गेम खेलने से रोकता था। जिस कारण बच्चे ने आत्महत्या की है।