नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। देश में 112 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार करीब 41 हजार कोरोना केस आए हैं। पिछले 24 घंटों में 40,953 नए कोरोना केस आए और 188 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 23,653 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 28 नवंबर 2020 को 41,810 कोरोना केस दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 40,953 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 188 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 23,653 मरीज रिकवर हुए।