जालंधर(विनोद बिंटा)- महानगर में कोरोना का लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन भी गंभीर हो चुका है। आज थाना 5 के इलाके बबरीक चौंक में ए.डीसीपी अश्वनी कुमार और उनके साथ उनकी टीम थाना 5 के प्रभारी रविंदर कुमार ने सेहत विभाग की टीम के साथ मिलकर लोगों को जागरुक किया। इस दौरान कई लोगों ने मास्क नही पहने हुए थेे। उन लोगों के चालान भी काटे गए और सेहत विभाग की टीम ने इस दौरान कई वाहन चालकों के टैस्ट किए। ए.डीसीपी अश्वनी कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है। जिस कारण हर किसी को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना जरुरी है। अगर पब्लिक प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों को मानती है तो इससे ही कोरोना वायरस से बचाव होगा। वह ट्रैफिक नियमों का भी पालन करें।