जालंधर(विनोद बिंटा)– थाना बस्ती बाबा खेल की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जिसमें पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अजय प्रसाद पुत्र ब्रह्म देव प्रसाद, निवासी बिहार हाल निवासी किराएदार अनुप नगर लैदर कंप्लैक्स रोड पर बताई गई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की मुगली बरामद कर ली है। थाना प्रभारी गगनदीप सिहं शेेखों ने बतााया कि आरोपी अजय प्रसाद ने पूछताछ में बताया कि उसकी रंजीश उसके साले राज कुमार के साथ विवाद होेने पर थी। धर्मप्रीत उर्फ काका जो कि समझौता करवाने के लिए आया। इसी दौरान आरोपी अजय प्रसाद ने उन्हें धमकियां देते हुए उन्हें जाने के लिए कहा। उसके बाद अजय प्रसाद ने अपने कमरे से लोहे की मुगली निकाली और धर्मप्रीत पर वार कर दिया। जो उसके सिर में लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।सत्ती पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी न्यू राजन नगर के ब्यान पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।इसी तरह थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने सौरव पुत्र प्रमोद कुमार निवासी राज नगर को दो ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।