जालंधर – डिवीजन न 8 के आतर्गत आते सोढल फाटक के पास एक इमीग्रेशन दफ्तर में बीती रात गोली चलने की सूचना है हालांकि गोली किसने चलाई चली या नहीं इसकी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है लेकिन खालसा इमीग्रेशन के मालिक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात नाइट कर्फ़्यू के दौरान गोली चली जो उनके दफ़्तर के शीशे में लगी।सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि दफतर के बाहर कुछ युवक जश्न मना रहे है। जिस दौरान बंदूक लहरा फायर की गई । वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।