जालंधर- बस्ती दानिशमंदा कड़ी चौंक के निकट खाली प्लाट में कूड़े के ढेर को आग लग गई। जिस कारण लोगों में अफरा तफरी मच गई। बढ़ती हुई आग को देखते हुए दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। हालांकि कूड़े के ढेर खाली प्लाटों में बने हुए है। नगर निगम से इन कूड़े के ढेरों से लोगों को निज्जात नही दिलाई जा रही है। जिसका कारण कूड़े के ढेर को जब आग लगती है तो लोग परेशान होते है। हालांकि मेयर जगदीश राजा ने इस बात का दावा भी किया था कि कूड़े के ढेरों को आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी, लेकिन यह ब्यानबाजी तक ही सिमित है।