भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास शनिवार को एक ट्रेनी विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार 3 पायलटों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये एक ट्रेनी विमान था और भोपाल से गुना जा रहा था, लेकिन किसी तकनीकी समस्या के चलते यह एयरोसिटी के पास बिशनखेड़ी गांव के एक खेत में क्रैश हो गया। पुलिस के अनुसार विमान एक खेत में क्रैश हुआ जिसके चलते किसी भी तरह की जान हानि की खबर नहीं है।