जालंधर(विनोद बिंटा)- थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी की वारादातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान मनि पुत्र धर्मपाल निवासी होशियारपुर हाल निवासी बस्ती नौ, लक्की पुत्र केवल किशन निवासी तरनतारन हाल निवासी भार्गव कैंप के तौर पर बताई गई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए हुए दो एक्टिवा और दो मोटरसाइकिल बरामद किए। थाना प्रभारी भगवंत सिंह भुल्लर ने बताया कि मनोज कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी जल्लोवाल अबादी ने उन्हें शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह भार्गव कैंप सोनू गिफ्ट सैंटर में काम करता है। 23 जनवरी 2021 को उसने अपना पल्टिना मोटरसाइकिल पी.बी08, सीबी3240 अपनी शॉप के आगे खड़ा किया था। दोपहर 2 बजे के करीब उसे पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी हो गया है। चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उसने अपने तौर पर चोरों को ढूंढना चाहा नही मिलेे। 26 मार्च 2021 को उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई तो पुलिस टीम ने नाखा वाले बाग के निकट नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोको। जिन्होंने अपनी पहचान मनि और लक्की के तौर पर बताई। पूछताछ के दौरान वह सही जवाब नही दे सके। पता चला कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल चोरी किया है। इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर एक मोटरसाइकिल PB08- C.K 5286, एक्टिवा PB08- C.Q 9408, एक्टिवा PB08 BP 0430, बरामद करके आरोपियों की गिरफ्तार डाल कर इन्हें अदालत मे पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियो से और भी चोरी की वारदातें सामने आने की संभावना है। आरोपियों ने थाना 2 के इलाके से मोटरसाइकिल और थाना 5 और 4 के इलाके से एक्टिवा चोरी की थी।