जालंधर बस्ती गुजा रोड बाबा बालक नाथ मंदिर के निकट मिगलानी परिवार ने शिव भोले नाथ जी के नाम का लंगर लगाया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सुशील रिंकू पंजाब केसरी के पत्रकार सुनील धवन पहुंचे भोले नाथ जी का आशीर्वाद लेने के बाद लंगर बांटा गया इस मौके पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र चौधरी इंदर चावला सुनील चावला जगत मिंगलानी बलवीर मिगलानी बलवीर मनीष पाहवा, सोमा, प्रिंस, विशु मिशयू व अन्य शामिल थे