जालंधर- जिला जालंधर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को जिले में कोरोना से 7 की मौत जबकि 300 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक मृतकों का आंकड़ा 900 से पार तथा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 29 हजार को पार कर गया है।