नई दिल्ली : कोरोना वायरस की मार से बेजुबान पशु भी नहीं बच पाए हैं। कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से दुनियाभर में पालतू जानवर भी प्रभावित हुए। अब रूस ने पहली ऐसी वैक्सीन बनाई है, जो पशुओं को कोविड-19 से बचाएगी। कृषि मामलों पर नजर रखने वाली संस्था रोजेलखोनाजोर ने आज इस संबंध में घोषणा की है। इस नई वैक्सीन का नाम Carnivac-Cov है, जिसे रूस के फेडरल सेंटर फॉर एनिमल हेल्थ ने विकसित किया है। शुरुआती ट्रायल में इसके कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले हैं। इस संस्था के मुताबिक अप्रैल में इस वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो जाएगा। ग्रीस, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, कनाडा, अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों ने इसे खरीदने में रुचि दिखाना शुरू कर दिया है।