नई दिल्ली– कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 96,982 नये मामले दर्ज किए गए है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सख्त कदम उठाया है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अब गुफा में प्रसाद चढ़ाने और पुजारियों द्वारा श्रद्धालुओं को तिलक लगाने की परंपरा पर रोक लगा दी है। हालांकि अभी यात्रा पर रोक नहीं लगाई गई है और भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं। पिछले साल माता वैष्णो देवी की यात्रा में कोरोना महामारी के चलते काफी गिरावट दर्ज की गई। मौजूदा नए साल 2021 में मां वैष्णो देवी के दर्शन हेतु जाने वाले भक्तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।