जालंधर(विनोद बिंटा)– थाना 5 की पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपियों की बेनकाब करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान विशाल सिंह उर्फ बाबू पुत्र सुभाष सिंह निवासी बिहार, हाल निवासी कटरा मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा, रोशन कुमार पुत्र राम रमनीक, निवासी रसीला नगर के तौर पर बताई गई है। थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि ए.एस.आई अवतार सिहं ने पुलिस टीम सहित 120 फुटी रो़ड पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान एक्टिवा PB-08-E.M 1051 पर सवार एक युवक और दूसरे युवक को मोटरसाइकिल PB–08 B.A 9835 को चैकिंग के लिए रोका। दोनों ने अपनी पहचान विशाल सिंह और रोशन कुमार के तौर पर बताई। पूछताछ की गई तो दोनों वाहन चोरी के थे। इन दोनों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया तो इनकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल पी.बी-08, D.R 0809 और एक्टिवा पीबी-08 C.R 2860 बरामद की गई। दोनों से 4 वाहन बरामद किए गए।