नई दिल्ली-फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। फिल्ममेकर संतोष गुप्ता की पत्नी अस्मिता और बेटी श्रृष्ठी गुप्ता ने आत्मदाह कर लिया है। दोनों ने अपने घर में ख़ुद को आग लगाकर अपनी जान दी है। इस खबर के बाद से हर कोई बेहद हैरान है और इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहें हैं। पुलिस ने बताया कि मुंबई के अंधेरी में 55 साल की एक महिला ने अपने घर पर बेटी के साथ आग लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पहचान करने पर मालूम पड़ा की महिला और लड़की फिल्म मेकर संतोष गुप्ता की पत्नी और बेटी हैं। यह घटना बीते सोमवार की है। जब अस्मिता और श्रृष्ठी ने दोपहर को अपने डी.एन नगर अंधेरी वाले घर में ही ख़ुद को आग लगा ली। जब आस पास के लोगों को इस बात की खबर हुई तो फायरब्रिगेड बुलवाई गई। जिसके बाद जल्दी से दोनों कूपर हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पत्नी की जान जा चुकी थी। जब्कि बेटी को जो की 70 प्रतिशत तक जल चुकी थी उसे ऐरोली नेशन बर्न्स सेंटर में रेफर किया गया। वहां उनकी बेटी जिंदगी की जंग और नहीं लड़ पाई और मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया।