नई दिल्ली– जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मिली जानकारी के अनुसार अवंतीपोरा के त्राल के नायबुग इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑप्रेशन चलाया हुआ था। आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जवानों ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया।